दो ट्रक ड्राइवर मिलकर लाॅक डाउन में बेच दिये मालिक का कंटेनर, मामला दर्ज

भिवंडी।। गोदाम परिसर से माल की ढुलाई करने के लिए विश्वासपात्र दो ट्रक ड्राइवरो को मालिक ने कंटेनर खरीद कर दिया था। किन्तु ड्राइवरों ने मालिक के साथ विश्वासघात करते हुए लाॅक डाउन के पीरियड में कंटेनर को भंगार में बेचने की घटना घटित हुई है। मालिक के शिकायत पर नारपोली पुलिस ने दो ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक फिरोज हवा वाला ने 10 लाख रुपए कीमत के भारत बेंज कंपनी का 1214 × 20 फुट लंबा कंटेनर क्रमांक MH 04 - JK 6491 खरीदा था तथा कंपनी के व्यवस्थापक संदीप बाला कालभोर निवासी सायन मुंबई ने जिसे चलाने का काम विश्वासापात ट्रक ड्राइवर सुधीर भैरव सिंह और आलोक विनोदकुमार त्रिपाठी को सौंपा था। किन्तु दोनो ड्राइवरों ने आपसी सांठ गांठकर 3 से 5 मई लाॅक डाउन के दरम्यान कंटेनर को भंगार में बेच दिया है। जिसकी शिकायत कंपनी के व्यवस्थापक ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है इस घटना की जांच पुलिस हवलदार जयराम सतपुते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट