कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई-- पुलिस उपायुक्त गोयल

भिवंडी मुस्लिम समाज के आगामी होने वाले त्यौहार बकरा ईद के संदर्भ में भिवंडी पुलिस विभाग द्वारा आयोजित की गई  शांतता कमेटी के सदस्यों की बैठक में भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा,कि पुलिस सबसे समन्वय करके काम करना चाहती है।लेकिन कोई भी व्यक्ति यदि कानून को हाथ मे लेगा तो पुलिस उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी, फिर चलेगा पुलिस का डंडा, वह कितना भी बड़ा व पहुंचवाला व्यक्ति क्यों ना हो ? कानून की नजर में सभी समान हैं । पुलिस उपायुक्त गोयल ने कहा कि शहर में सबसे बड़ा मुद्दा साफ सफाई का है गंदगी रहने से नागरिकों की स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है । इसलिए कोई भी सरकारी तंत्र या यंत्रणा हो उसे सही तरीके से काम करना चाहिए। यदि कोई भी विभाग सही तरीके से कार्य नहीं करता है तो कानून व्यवस्था का मसला खड़ा हो जाता है। ऐसी स्थिति में सभी नागरिकों को संयम से काम लेना चाहिए।  संयम नहीं खोना चाहिए सभी को मिलकर के कार्य करना चाहिए। सभी लोग मिलकर सभी धर्मों के त्यौहार को शांति व संयम से मनाएं। अमन शांति का संदेश एक दूसरे तक सुसंवाद करके पहुंचाएं। संवादहीनता से शांति भंग होती है जिसके दूरगामी परिणाम होते हैं। शांति भंग होने से शहर का विकास बाधित होता है।


      आगामी दिनों में होने वाले मुस्लिम धर्म के बकरा ईद त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए भिवंडी पुलिस द्वारा भिवंडी पुलिस संकुल में पुलिस शांतता कमेटी के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी छह पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तथा पूर्व व पश्चिम विभाग के एसीपी,मनपा के अधिकारी ,टोरेंट पवार कंपनी के अधिकारी व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक में आगामी त्योहारों को लेकर शरद भसाले, एजाज मास्टर, एयाज मोमिन जनाब , प्राध्यापक सुमित्र काम्बले, शेख जाहिद मुख्तार, श्रीराम पाटिल, वैशाली मिस्त्री, सलाम शेख ,महात्रे,सलाहुद्दीन शेख सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व महत्वपूर्ण सुझाव रखे।उक्त बैठक में मनपा से संबंधित पानी,साफसफाई, सड़को पर गड्ढे,ट्रैफिक समस्या, बिजली कटौती का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया।बैठक में  शांतता कमेटी के महिला व पुरुष सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट