संस्कृति वस्ती स्तर संघ स्वयं साहत बचत गट द्वारा नोटबुक वितरित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 16, 2018
- 732 views
भिवंडी ।भिवंडी मजदूर बहुल क्षेत्र है इसे ध्यान में रखते हुए संस्कृती वस्तीस्तर संघ स्वंय साहत बचत गट व जागृति सेवा संस्था द्वारा गायत्रीनगर, पद्मानगर क्षेत्र स्थित कार्यलय में अध्यक्ष इधिरा भरता के शुभहस्तों जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वतंत्र दिवस के अवसर पर गायत्री नगर पद्मनगर क्षेत्र में नोटबुक का वितरण किया गया।


रिपोर्टर