विद्यालय जा रही शिक्षिका पर प्राणघातक हमला

मया बाज़ार, अयोध्या ।। जनपद के मया ब्लॉक अन्तर्गत राजापुर सरैया प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका निधि सिंह पर स्कूल से दो सौ मीटर पहले किसी अज्ञात हसमलावर ने प्राणघातक हमला कर दिया । शिक्षिका को स्कूटी से खींचकर गले और हाथ पर चाकुओं से कई वार किए गए । शिक्षिका को आनन - फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ब्लड का रिसाव लगातार होने के कारण शिक्षिका को लखनऊ रेफर कर दिया गया ।

शिक्षिका की हालत गम्भीर है । जिला अस्पताल में प्रान्तीय शिक्षक नेता विश्वनाथ प्रताप सिंह, संजय सिंह, सचिन त्रिपाठी, राज नारायण सिंह, अनुज सिंह, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार देव पाण्डेय और मया बी ई ओ  घनश्याम वर्मा शिक्षिका को देखने अस्पताल पहुंचे । प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, मंत्री अनिल पांडेय व मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ने शासन से हमलावरों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट