पैसा न वापस करने पर हुई युवक की हत्या

जौनपुर मीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 07/08/2018 11बजे दिन मे  मोटरसाइकिल से अरविन्द विश्वकर्मा पुत्र भोला नाथविश्वकर्मा उम्र40वर्ष निवासी जरौना(नरवा) कलेक्टर चौहान का अरविन्द विश्वकर्मा पुत्र भोलानाथ के यहाँ 5000 रूपए ईट का पैसा था। पैसे की कमी  होने के कारण वह चौहान के घर  काम करने के लिए गया अपना औजार लेकर कलेक्टर चौहान के घर का काम करने गया था । कलेक्टर चौहान पिता इन्द्रजीत चौहान. इन्द्रजीत चौहान पुत्र  कालूराम निवासी कछोटा बनकट  थाना बरसठी जौनपुर के घर गये थे  08/08/2018 को 3बजे सुबह की घटना है ।रेलवे स्टेशन मेदपुर बनकट 800 से 900 मीटर की दुरी पर लाश मिला। अज्ञात स्थिति में मौत होने के बादगॉव मे कोहराम मचा गया ।गॉव के कुछ लोग पहुचे और मृतक के पिता मौके पर पहुंच पाएथे और घर का कोई भी सदस्य नहीं पहुच पाया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया और बिना पंचनामा किये ग्राम प्रधान और गांव के लोगो के मना करने के बाद पुलिस वालों ने कहा है कि हम लोग थाने पर लेकर चल रहे है ।सभी लोगों केअज्ञात स्थिति मे लाश को सदर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।मृतक के पिता का आरोप है की चौहान के घर से मोटर साइकिल बरामद हुआ है और इतना बड़ा घटना  हो गए लेकिन मेरे घर पर पुलिस नहीं आई  मृतक के पिता का आरोप जब हम एफआई आर के लिए गए तो मुझे अपमान जनित शब्दों का प्रयोग करते हुए थाने से गया और पीड़ित ब्यक्ति का एफ आई आर नहीं लिखा गया ।सूचना पाकर 15/08/2018/ माननीय राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व (शिक्षा मंत्री ) भोलानाथ विश्वकर्मा के घर पहुंच कर पूरा मामले को पता किये और मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया की कलेक्टर चौहान पिता इन्द्रजीत चौहान को जेल भेज दिया गया और एक आरोपी फरार है। पुलिस मौके पर खोज पर जुटी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट