
वन विभाग द्वारा किया गया वृक्षारोपण
- Hindi Samaachar
- Aug 17, 2018
- 282 views
जौनपुर। वन विभाग द्वारा जगह जगह पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया । इसी क्रम में जिला क्षय अस्पताल में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
उत्तरप्रदेश सरकार वन विभाग द्वारा तय किया गया है कि पूरे प्रदेश में लगभग नौ करोड़ वृक्षारोपण होगें, सभी लोगों से अपील किया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाये। एक तो पौधारोपण से शुद्ध आक्सीजन मिलता है। जीवन सुखमय रहे इसलिए सरकार नें पौधारोपण का संकल्प लिया है ।
पीपल,बरगद,गूलर के पेड़ के नीचे हमारे ऋषियों मुनियों ने तपस्या की और देश और समाज को दिशा दिया है ।
मुख्य चिकित्साधिकारी रामजीत पाण्डेय ने कहा कि
प्रत्येक विभाग को लक्ष्य दिया गया है उसी के अनुरूप स्वास्थ विभाग को सात हजार नौ सौ तिरासी पौधों को लक्ष्य दिया गया है। हमारे सारे सीएचसी, पीएचसी उपकेन्द्र पर पौधे लगाये गये हैं। हम आज तक चौरानवे प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर चुके हैं सभी पौधों की जियो टैगिंग कराई जा रही जिससे कोई लखनऊ से भी उसे देखा जा सके।भविष्य में भी पौधों को सुरक्षित और संरक्षित रखने का पूरी जिम्मेदारी हमारे विभाग की होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, अजय सिंह, डीएफओ एपी पाठक, उप प्रभागीय वनाधिकारी राजेश सिंह, जिला क्षयरोग अधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्टर