थाना परिसर मे रोपे गये दो सौ पौधे

थाना परिसर मे रोपे गये दो सौ पौधे

खुटहन ( जौनपुर)  16 अगस्त 
 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को थाना परिसर मे थानाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बरवल के द्वारा दो सौ पौधो का रोपड़ किया गया। जिसमे सभी उप निरीक्षक तथा कांस्टेबल सामिल रहे। इंस्पेक्टर बरवल ने कहा कि प्रकृति कि सुन्दरता बृक्ष से ही होती है। जो हमे स्वच्छ वातावरण  औन मुफ्त मे आक्सीजन देते है। बृक्षारोपड़ मे उप निरीक्षक प्रवीण तिवारी, महेन्द्र यादव, मोहम्मद रिजवी, पारस नाथ, बसंत, लालचंद तिवारी आदि सामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट