दुधियां समाज हमेशा से मेहनतकश रहा है : पारसनाथ यादव

दुधियां समाज हमेशा से मेहनतकश रहा है : पारसनाथ यादव


 जौनपुर। दुधिया समाज सेवा समिति रजि0 के तत्वाधान में नाग पंचमी व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यू दुधमण्डी जहांगीराबाद में स्वागत समारोह व लोकगीत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक पारसनाथ यादव ने कहा कि दुधियां समाज हमेशा से मेहनतकश रहा है। इसी मेहनत के बलबुते दुधिया समाज नें हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया।

इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा. केपी यादव ने कहा कि जनपद जौनपुर में दुधिया समाज हमेशा अपमानित होकर अपना व्यवसाय करता रहा लेकिन दुधिया समाज को स्थायी तौर पर दुधमण्डी स्थापित कराने का संकल्प लिया गया जो कि काफी संघर्षो के बाद पूरा हुआ।

अध्यक्षीय उदबोधन करते हुये नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि दुधिया समाज के हित के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय द्वारा दुधमण्डी स्थापित किया गया। जिसके विकास के लिए मैं अध्यक्ष महोदया से अनुरोध करूंगा।

इसी क्रम में इस्तकबाल कुरैशी ने दुधिया समाज के हित में हर सम्भव मदद करने का एवं उनके साथ चलने का पूरा भरोसा जताया।

ततपश्चात नगर पालिका परिषद जौनपुर के सभासद एवं प्रतिनिधि में साजिद अलीम, जगदीश मौर्या गप्पू, विकास यादव, इरशाद मंसूरी, सरफराज अहमद, कृष्णा यादव, शबीब हैदर सदफ, संजय यादव, अबूजर शेख, बजरंग बहादुर यादव, मोहम्मद शहनवाज, रामअवतार सोनी, मोहम्मद फैसल, बाला लखन्दर यादव, तिलकधारी यादव, आदि को एवं विशिष्ठजनों में डा. अरूण कुमार मिश्रा, डा. रामअवध यादव, अरशद कुरैशी, असलम शेर खान राजदेव यादव, आदि लोगो को स्मृति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया गया।

लोकगीत कलाकर कवि मंगल यादव (धानापुर चंदौली) एवं विश्वनाथ यादव (वाराणसी) ने लोकगीत प्रस्तुत करके उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिये।

दुधिया समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुये दुधमण्डी एवं दुधिया समाज के लिए सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गजराज यादव, पलकधारी यादव, रामशिरोमणि यादव, कमलेश यादव (जहेलू), नवीन सिंह, हरिराम यादव, संजय जाडवानी, दीनानाथ पाल, समीर असलम खान, डा. अतुल प्रकाश यादव, महेश यादव, ललित यादव, सच्चू यादव, पारसनाथ यादव, सभाजीत यादव, मोहनलाल निषाद, रंगीले निषाद, नरेन्द्र यादव, मनोज मौर्या, लाल मोहम्मद, अनवारूल हक, सुबेदार यदुवंशी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों के प्रति आभार दुधिया समाज सेवा समिति के महासचिव संजीव यादव ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट