भिवंडी में पांचवा रैपिड एंटीजन परीक्षण केन्द्र का उद्घाटन

भिवंडी।। भिवंडी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की वृद्धि से शासन के स्वास्थ्य विभाग ने महानगर पालिका को 10 हजार कीट सौंपा है तथा तथा सख़्ती से आदेश दिया है कि कोरोना संक्रमित मरीज़ों की तत्काल जांच कर समुचित उपचार की व्यवस्था पालिका प्रशासन करें। जिसके कारण पालिका प्रशासन ने शहर  के विभिन्न चार कोनों पर कोरोना जांच केन्द्र खोल रखा है। वही पर शनिवार को पांचवा जांच केन्द्र चैलेंज ग्राउंड, गोकुल नगर में खोला गया जिसका उद्घाटन महापौर प्रतिभा विलास पाटिल के शुभ हस्ते स्थानीय वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब अमीचंद जैन, व रामेश्वरजी श्रीनिवास कांकाणी की उपस्थिति में किया।

गौरतलब हो कि अजय नगर, संगमपाडा, कोमलपाडा, शिवाजी चौक, तीन बत्ती, आदर्श पार्क आदि आस - पास परिसर में प्रतिदिन संक्रमित मरीज़ मिल रहे है। जिसके कारण इस परिसर में भारी मात्रा में जांच की आवश्यकता हैं.जिसकी मांग भी स्थानिको द्वारा किया जा रहा था।

एंटीजन परीक्षण केन्द्र उद्घाटन के बाद महापौर प्रतिभा पाटिल ने नागरिकों से आह्वान करते हुई कहा इस वैश्विक महामारी को हम सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तोड़ सकते है। तथा इसके लक्षण महसूस होने पर समय पर इसकी जांच करवाना बहुत जरुरी है। तथा शुरुआती समय में बीमारी का पता लगने से इलाज किया जा सकता है। रैपिड एंटीजन जांच की रिपोर्ट मात्र आधे घंटे में आ जाती है। इस जांच केन्द्र में सुबह 10 बजे दोपहर 12 बजे तक जांच किया जायेगा।नागरिक इसका जरुर लाभ लेकर महानगर पालिका का सहयोग करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट