छ: ब्लाकों में चला गुड़िया झुलाओ कार्यक्रम

जौनपुर।  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिला समाख्या ने छह ब्लाकों में गुड़िया झुलाओ कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें महिलाओं को आगे बढ़ने और उनकी सोच को विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया। महिला समाख्या की समन्वयक डा. रजनी सिंह ने बताया कि मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, करंजाकला, शाहगंज, बरसठी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि करंजाकला और मछलीशहर ब्लाक के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में भी गुुड़िया झुलाने के कार्यक्रम नाग पंचमी के दिन आयोजित हुआ। इसमें बच्चियां एवं किशोरियां कपड़े की गुड़िया बनाती हैं और तालाब पर लेकर जाती हैं जहां पहले से सजे हुए डंडे भाई लेकर खड़े रहते हैं। बच्चियां जैसे ही गुड़िया को पानी में बहाने की कोशिश करती हैं। उनके भाई उसको पीटना चालू कर देते हैं। इस कार्यक्रम को छह ब्लाकों के 50 गांवों में आयोजित किया जाता है। इस मौके पर सुशीला, सन्नो, ऊषा, वंदना, सुमन, रेनू, साधना, अर्चना, मंजू, रेखा, सुषमा, सुनीता मौजूद रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट