बकरीद पर घर में रहकर पढ़ें नमाज, कुर्बानी को लेकर राज्य सरकार ने की खास अपील

भिवंडी, मुंबई ।। राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि अगर संभव हो तो लोग इस बार प्रतीकात्मक बलिदान करें। सभी कंटेनमेंट इलाकों में लागू किए गए प्रतिबंध सख्ती से जारी रहेंगे.बकरीद के मौके पर भी इन इलाकों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

◾मस्जिद या ईदगाह की बजाय घर में पढ़ें नमाज :

जुलाई महीने की 31 तारीख को पूरे देश में बकरीद (ईद उल-अजहा) मनाई जाएगी.कोरोना महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है, जिसमें लोगों से मस्जिद या ईदगाह के बजाय घर में रहकर ही नमाज (प्रार्थना) पढ़ने की अपील की गई है.इसके अलावा लोगों को बकरे की जगह प्रतीकात्मक बलिदान का सुझाव दिया गया है.गाइडलाइन में कहा गया है, 'मस्जिद, ईदगाह या सार्वजनिक स्थानों के बजाय इस बार घर पर ही नमाज पढ़ें.फिलहाल सभी लाइवस्टॉक मार्केट (पशु बाजार) भी बंद रहेंगे.अगर कोई शख्स, बलिदान के लिए जानवर खरीदना चाहता है तो ऑनलाइन या फोन पर खरीदारी कर सकता है।

सरकार ने अपील करते हुए कहा है कि 'अगर संभव हो तो लोग इस बार प्रतीकात्मक बलिदान करें। सभी कंटेनमेंट इलाकों में लागू किए गए प्रतिबंध सख्ती से जारी रहेंगे. बकरीद के मौके पर भी इन इलाकों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

बता दें, कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश में पहले से ही सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है. बकरीद को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ बैठक की थी. इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस बार का बकरीद साधारण तरीके से ही मनाई जाएगी.जाहिर है प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. सिर्फ शुक्रवार को कोविड-19 के 8,308 केस सामने आए हैं, जबकि 258 लोगों की मौत हुई है.
       
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,589 हो गई है. हालांकि इनमें से 1,60,357 मरीज रिकवरी कर चुके हैं. यानी फिलहाल 1,20,480 मरीजों का इलाज जारी है. जबकि प्रदेश में कोरोना की वजह से 11,452 लोगों की जान भी गई हैं।
   
वही भिवंडी शहर में 18 जुलाई शनिवार को 57 नये मामले आऐ जिसके कारण कुल मरीज़ो की संख्या 3063 पर पहुँचा है वही शनिवार को भी 02 मरीज़ो की मौत होने से कुल शहर में 175 लोगो की मौत हो चुकी हैं। वही अभी तक कुल 2200 लोग उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके है। इसके साथ ही मात्र 688 लोगो का उपचार चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट