
बड़ोखर में सर्प दंश से एक ब्यक्ति की मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 17, 2018
- 500 views
इलाहाबाद (कोरॉव) कोराव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोखर जवाबाध निवासी रामनरायन मौर्या उम्र (55)के लगभग जो अपने घर के पास ही कुआं के समीप घास काट रहे थे तभी एक विषैला सर्प ने रामनरायन के पैर में काट लिया और कुछ ही देर में विशुद्ध होकर बेहोश हो गए जब परिजनों ने यह जब देखा तो आनन फानन में कोराव के पास तराव में एक वैद्य के यहां दवा बिष को मारने वाली दवा पिलवाने गए और दवा पिलवाकर इलाहाबाद अस्पताल ले जाने लगे तभी रास्ते मे रामनरायन की मौत हो गई इस घटना से घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक एक किसान था यह घटना बीते गुरुवार की है मृतक का लड़का उमाशंकर जो दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है जब यह घटना मालूम हुआ तो वह घर के लिए चल दिया है शव को अभी दाह संस्कार अभी नही हुआ है घर जवाबाध में ही है मृतक के लड़के के आ जाने तक आज दाह संस्कार किया जाएगा
रिपोर्टर