
भैंस चोरी करने गए चोर को परिजनों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
- Hindi Samaachar
- Aug 17, 2018
- 334 views
भैंस चोरी करने गए चोर को परिजनों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
जौनपुर खेतासराय :17 8 /2018 निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय धरमू राम यादव ग्राम चौकिया गुरैनी थाना खेतासराय शाहगंज जनपद जौनपुर के रहने वाली हैं इनकी भैंस भोर में चोर उठा ले गए परिवार वालों को कुछ शक हुआ तो घर के बाहर निकल कर देखा कि एक भैंस नहीं है उनके लड़के लल्लन यादव गुलाब यादव मूलचंद यादव और परिवार के सदस्य इधर-उधर तलाशने लगे कि कहीं वह छुड़ाकर चली तो नहीं गई उनका एक लड़का गुलाब यादव मेन रोड सड़क के किनारे बैठा था कि अचानक एक पिकअप फिर आ गई उसमें से 3 चोर उतर कर फिर और भैंस चुराने की योजना बना कर भैंस खूटे से खोलने लगे तभी गुलाब यादव चिल्लाने लगा और घर के परिवार वालों ने सभी मिलकर तीन चोर को भोर में लगभग 3:00 या चार बजे के करीब चोर को पकड़ लिए और बाकी चोर पिकअप से ईद पत्थर चलाते हुए भागने में सफल रहे रात के अंधेरे की वजह से पिक अप का नंबर पलेट सही ढंग से दिखाई नहीं दिया तीनों चोर को अपना नाम पूछने पर बताया कि हमारा नाम मैं तुल्ला पुत्र इसहाक नदौली कलापुर /दूसरा मो० इमरान पुत्र निसार अहमद गरौठन/ साबान पुत्र पप्पू ग्राम गरोठन के रहने वाले हैं इन लोगों का सिर्फ यही काम है कि दिन में पता लगाना रात में गिरोह के साथ मिलकर चोरी करना सुबह लगभग 7:00 या 7:30 बजे 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया फिर थोड़ी देर के बाद खेतासराय थाना अध्यक्ष महोदय मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मोआएना देकर चोरों को पकड़कर खेतासराय थाने ले गए
रिपोर्टर