वेदव्यास आश्रम में विद्यार्थी जीवन विकास स्पर्धा का आयोजन

भिवंडी शहर के ताड़ाली क्षेत्र  स्थित स्वामी श्री गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महर्षि वेदव्यास गुरुकुल में विद्यार्थी जीवन विकास स्पर्धा का आयोजन किया गया ।जिसमें अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिता में लघुउत्तरीय प्रश्न,चित्रकला,भाषण एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने के लिए शहर के 26 स्कूलों के लगभग साढ़े चार सौ विद्यार्थी  शामिल हुए ।  


  विद्यार्थी जीवन विकास स्पर्धा के संयोजक ब्रह्मचारी सुबोध जी ने बताया कि प.पू.स्वामी श्री गभीरानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में समाज कल्याण के लिए एवं स्कूली छात्र-छात्राओं में सुसंस्कार निर्माण करने,शारीरिक,मानसिक तथा आध्यात्मिक विकास,एकाग्रता वृद्धि एवं स्मृति शक्ति के विकास के लिए पूर्व कई वर्षों से निरंतर प्रयास किया जा रहा है । जिसके लिए दीपावली तथा गर्मी की छुट्टियों में सुसंस्कार शिविर सहित विद्यार्थी जीवन विकास स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष विद्यार्थियों में सुसंस्कार निर्माण करने के लिए स्वामी श्री गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगाठ के अवसर पर ब्रह्मचारी श्री प्रेमस्वरूप जी चैतन्य के मार्गदर्शन में 12 अगस्त से ही अलग-अलग सत्रों में जूनियर एवं सीनियर स्तर पर लघुउत्तरीय प्रश्न,चित्रकला,भाषण एवं देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया था । जिसके लिए शहर के 36 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के छात्रो  को आमंत्रित किया गया था । जिसमें 26 स्कूलों के लगभग साढ़े चार सौ छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए । पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता ब्रह्मचारी प्रेमस्वरूप चैतन्य जी ने किया और मुख्यअतिथि के तौर पर बीएनएन कॉलेज के उप प्रधानाचार्य प्रो.विकास उबाले,विशेष अतिथि श्री ओसवाल विशा इंग्लिश हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका अनीता सिंह एवं चाचा नेहरु हिंदी हाईस्कूल के ट्रस्टी त्रिलोकचंद जैन उपस्थित थे । निर्णायक में संगीत के लिए डॉ.प्रभाकर विश्वकर्मा,शशिनाथ मिश्रा,मिलन गुप्ता,विशाल चौरसिया एवं दीपमाला विश्वकर्मा,भाषण के लिए सीनियर ग्रुप में डॉ. चन्द्रशेखर पांडेय एवं डॉ.अरविंद गाजेंगी और जूनियर ग्रुप में प्रो.दीपक ठक्कर एवं प्रो.आशीष यादव थे ।    


   पुरस्कार वितरण का संचालन कर रहे प्रो. कुलदीपसिंह राठौर ने बताया कि लघुउत्तरीय प्रश्न प्रतियोगिता (क्वीज़ कंपटीशन ) में सीनियर स्तर पर एस.जे.पोद्दार इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा रिया शुक्ला,अभिषेक मौर्या एवं नीलेश जाधव ग्रुप को विजेता घोषित किया गया है , जिन्हें ब्रह्मचारी प्रेमस्वरूप चैतन्य जी महाराज द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार सरस्वती इंग्लिश हाईस्कूल के छात्र प्रिंस पटेल,कीर्ति मल्लेशम एवं स्नेहा सिंह ग्रुप को उपविजेता घोषित किया गया , जिन्हें मुख्य अतिथि प्रो.विकास उबाले द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में एनईएस इंग्लिश स्कूल की छात्रा सानिका लखन प्रथम,डॉ.ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा पूजा गणपुर द्वितीय एवं एनईएस इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा श्रावणी चव्हाण को तृतीय स्थान पाने पर विशेष अतिथि श्री ओसवाल विशा इंग्लिश हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका अनीता सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । चित्रकला जूनियर स्तर में सरस्वती इंग्लिश हाईस्कूल के छात्र विपुल विश्वकर्मा प्रथम,एनईएस इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा उन्नति जैन एवं डॉ.ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा अनन्या मामीडाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है । भाषण प्रतियोगिता में सीनियर स्तर में डॉ.ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा अनुश्री वर्मा को प्रथम,दी स्कालर इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा वैष्णवी बोरकर एवं एनईएस इंग्लिश हाईस्कूल के छात्र भक्ति छापेकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भाषण जूनियर स्तर पर एनईएस इंग्लिश हाईस्कूल के छात्र नीरज छाबड़ा,दी स्कालर इंग्लिश हाईस्कूल के छात्र वेद पटेल एवं एनईएस इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा उन्नति जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने वाले सीनियर स्तर पर दी स्कालर इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा मयूरी लोहार ने प्रथम स्थान,सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाईस्कूल के छात्र गणेश गुप्ता ने द्वितीय एवं दी स्कालर इंग्लिश हाईस्कूल के छात्र अभिषेक गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है । इसी प्रकार जूनियर स्तर पर दी स्कालर इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा दिशा अल्वा ने प्रथम,सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा भूमि मिश्रा एवं एनईएस इंग्लिश हाईस्कूल के छात्र युवराज पाटिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है , जिन्हें मुख्य अतिथि प्रो.विकास उबाले,विशेष अतिथि अनीता सिंह एवं त्रिलोकचंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया ।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट