कोरोना के संकटकाल में गोदाम में कार्यरत मजदूरों का कोरोना जांच करने का आदेश जारी

◼ 05 दिन में जांच पूरी करने के लिए निर्देश

भिवंडी ।।‌ भिवंडी ग्रामीण परिसर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला अधिकारी ने प्रांत कार्यालय में 10 जुलाई को आपात बैठक बुलाकर लगभग 25 हजार गोदामों को बंद करने के लिए आदेश जारी किया था। वही पर नियम कानून नहीं पालन करने वाले गोदाम व्यवस्थापकों पर कानूनी कार्रवाई का निर्देश भी दिया है।
 
 इस आपातकालीन बैठक में ठाणे जि.प.मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिरालाल सोनवणे ,प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलंदकर, गणेशपूरी उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिलीप गोडबोले, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ.मनिष रेंघे,तहसीलदार शशिकांत गायकवाड, गटविकास अधिकारी डॉ. प्रदीप घोरपडे आदि अधिकारी कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे।
   
आपातकालीन बैठक में जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने 
भिवंडी ग्रामीण क्षेत्रों के 40 ग्राम पंचायतों में 25,000 गोदामों में
कार्यरत लगभग पांच लाख मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए निर्देश जारी किया है तथा जिस गोदाम के मजदूरों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल गोदाम बंद का आदेश दिया था। इस बैठक के बाद गोदामों में कार्यरत सभी मजदूरो सहित गोदाम व्यवस्थापकों की जांच करने का काम शुरू किया गया।
     
गौरतलब कि भिवंडी ग्रामीण परिसर के 40 ग्राम पंचायतों में लगभग 25 हजार गोदाम हैं इन गोदामों में भिवंडी,कल्याण,ठाणे, डोंबिवली ,मुंबई,शहापूर ,वाडा आदि शहरों से प्रतिदिन लाखों मजदूर काम करने आते हैं। वर्तमान में, भिवंडी ग्रामीण क्षेत्रों के गोदाम क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। जिसके कारण जांच अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक, ग्राम पंचायत कर्मचारी, राजस्व विभाग के तलाठी, जि. पंचायत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों सहित कृषि विभाग के सहायकों और भूमि रिकॉर्ड विभाग के कर्मचारियों का कुल 83 समूहों का गठन किया गया है। प्रत्येक समूह में 3 से 4 कर्मचारियों को निरीक्षण के लिए रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही 05 समूहों के बीच 01पर्यवेक्षक अधिकारी तथा 15 समूह के बीच एक नियंत्रण अधिकारी की‌ नियुक्ति करने का आदेश भिवंडी प्रांत अधिकारी ने दिया है। तथा स्वयं प्रांत अधिकारी डाॅ. नलंदकर सहित तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़, पंचायत समिति गटविकास अधिकारी डॉ.प्रदीप घोरपडे व सहाय्यक गटविकास अधिकारी अविनाश मोहिते आदि वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। वही पर कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि जांच में सहयोग नहीं करने वाले गोदाम व्यवस्थापकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दें तथा जांच काम 24 जुलाई तक पूरा करने के लिए सभी समूह के सदस्यों को आदेश दिया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट