
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विबगयोर मूमेट एंड इंटरटेन्मेटं ऑर्गनाइजेशन द्वारा मातृछाया गर्ल्स होस्टल में वितरित किया गया खाद्य सामग्री ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 17, 2018
- 378 views
भिवंडी । स्वतंत्र दिवस के अवसर पर विबगयोर मूमेट एंड इंटरटेन्मेटं ऑर्गनाइजेशन द्वारा मातृछाया गर्ल्स होस्टल में ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया तथा बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया साथ ही होस्टल प्रशासन को खाद्य सामग्री के रूप में दाल और चावल उपलब्ध कराया गया है ।उक्त संदर्भ में विबगयोर के चेयरमैन अंकित तिवारी ने बताया कि हम संस्था के माध्यम से पूर्व वर्षों से युवकों को स्वस्थ्य बनाने व भाईचारे का वातावरण निर्माण करने के लिए
रन टू यूनाइट भिवंडी रन कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं जो निरंतर भविष्य में भी जारी रहेगा , आगामी माह दिसंबर में रन टू यूनाइट भिवंडी रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।संस्था के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियो की सेवा की जा रही है इसी के उपलक्ष्य में हमने स्वतंत्र दिवस मातृछाया गर्ल्स होस्टल में वहां के रहनेवाले बच्चों के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया और उनके साथ मनाया गया ।उक्त अवसर पर अंकित तिवारी , सुश्री अवानी हरिया , रिशब कनकनी,प्रनय गुर्रम ,कृष्ण गाजेगी आदि शामिल थे ।
रिपोर्टर