विशेष कार्यकारी अधिकारी पद पर मयूर बामणे हुए नियुक्त ।

भिवंडी शहर सहित ठाणे जिले के कई क्षेत्रों  में  कई सामाजिक संस्थाओ के साथ जुड़कर प्रसिद्ध समाजसेवक मयूर बामणे पूर्व से आज तक निस्वार्थ भाव से सभी  की  सेवा करने के अग्रसर हैं ,विशेष रूप से  आम जनता को उन्हें न्याय दिलाने और अधिकारों को प्रोत्साहित करने हेतु,समाज में बढ़ते भ्रष्टाचार,महिलाओ पर हो रहे अत्याचार व यौन  शोषण जैसे विविध  मुद्दों पर  बामणे पूरी  सक्रियता से कार्यरत रहते हैंं । उक्त प्रकार  की समाज सेवा को और आत्ममब से करने मयूर बामणे ने महाराष्ट्र शासन के समक्ष  विशेष कार्यकारी अधिकारी पद के लिए आवेदन किया  था । जिसे संबंधित विभाग  ने  नियम के आधार पर जांच पड़ताल करके बामणे को पात्र घोषित कर विशेष कार्यकारी अधिकारी पद पर नियुक्त किया है ।मयूर बामणे की विशेष कार्यकारी अधिकारी पद पर हुुई  नियुक्ति से इनके समर्थको मेंं अपार हर्ष  व्याप्त है, इस खुशी मेंं एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए उन्हें बधाई दी । उक्त अवसर पर  मयूर बामणे ने कहा कि शासन द्वारा  दी गई जिम्मेदारी को मैं अपने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पूरी निष्ठा के साथ निभाऊगा  और  पद का सही उपयोग करने के लिए वचन बद्ध रहूूँगा । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट