
दहेज़ अपराध के तहत पत्नी ने करवाया पति सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 17, 2018
- 650 views
फ्लैट खरीदने के लिये मांगा था २५ लाख रुपये का दहेज
भिवंडी | ससुराल वालों से नई मुंबई में फ्लैट खरीदने के लिए 25 लाख रुपये दहेज की मांग करने वाले पति सहित ससुराल वालों की मांग पूरी न करने पर पत्नी के साथ शारीरिक व मानसिक यातना देने वालों के विरुद्ध विवाहिता की शिकायत पर पति व ससुर सहित पांच लोगों के विरुद्ध कोंनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारीके अनुसार कोनगांव की रहने वाली नीलम का विवाह मुरबाड में रहने वाले योगेश घोलप के साथ पूर्व 12 जनवरी 2017 को हुआ था। विवाह के बाद 11 महीने के अंदर पति योगेश और ससुराल वालों ने मिलकर नीलम से यह कहकर 25 लाख रुपए दहेज मायके से लाने की मांग करने लगे कि, उसे विवाह में दहेज नहीं दिया गया था।इसलिए नई मुंबई में नया घर खरीदना है इसके लिए ससुराल वालों से 25 लाख़ रूपया लाकर दे ।विवाहिता द्वारा दहेज की रकम मायके से ला कर देने से इंकार करने पर ससुराल वालों द्वारा नीलम को गाली गलौज देकर उसके साथ मारपीट करना तथा शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। साथ ही ससुराल वालों ने उसके सभी आभूषण जबरन अपने पास रख लिए। जिससे परेशान होकर नीलम अपने मायके कोनगाव चली आई और आप बीती कहानी बता कर मायके वालों की सहायता से अपने पति योगेश घोलप, ससुर हीरू , सास सुलोचना , देवर महेश व ननंद रंजना सहित पांच लोगों के विरुद्ध कोंनगांव पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रजाक शेख कर रहे हैं।
रिपोर्टर