
गणेश मार्केट सील, प्रवेश पर पाबंदी और किया जा रहा कोरोना संक्रमित व्यक्ति का कांटेक्ट ट्रेसिंग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 22, 2020
- 433 views
देवघर ।। देवघर के मुख्य बाजार गणेश मार्केट के एक दुकान में काम करने वाले व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को मार्केट सील करा दिया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में गणेश मार्केट को केन्द्र बिन्दु (EPI Centre) चिन्हित करते हुए पूर्णतया सील कर दिया गया है। गणेश मार्केट को केन्द्र बिन्दु मानते हुए कंटेन्मेंट जोन भी घोषित किया गया है। अब एहतियात के तौर पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर इसके आस-पास के गली और मुहल्लों में रहने वाले लोगों एवं दुकानदारों का स्वाब कलेक्शन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा गणेश मार्केट के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों को सैनिटाईज कराया गया। साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 की उपधारा B एवं C के अलावा गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक- 01.05.2020 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में उपरोक्त अति संवेदनशील एवं प्रभावित क्षेत्र के भीतर किसी व्यक्ति के प्रवेश, उसके भीतर उसके संचरण और उसके प्रस्थान तथा वाहनों (जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहनों को छोड़कर) के आवागमन को नियंत्रित किया गया है। उक्त क्षेत्र में किसी के भी द्वारा इसका उल्लंघन किये जाने पर उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर