
मंदिर प्रबंधक के द्वारा जैन मंदिर लछुआड़ को किया गया सेनेटाइज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 22, 2020
- 284 views
सिकन्दरा प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सिकन्दरा ।। प्रसिद्ध लछुआड़ जैन मंदिर में मंदिर प्रबंधक के द्वारा पूरे जैन मंदिर में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया ज्ञात हो कि कोरोना के प्रति दिन बढ़ते संक्रमण के कारण लोगो मे काफी डर का माहौल बन गया है जिससे हर कोई व्यक्ति अपनी हिफाजत करने में लगा है चाहे वह साफ सफाई हो या आस पास सेनेटाइज करवाना हो जैसे तमाम उपाय लगाकर लोग अपने आप को सुरक्षित करने में लगा है ताकि कोरोना के पहुच से दूर राह सके ऐसे में ही साफ सफाई का ध्यान रखते हुऐ जैन मंदिर प्रबंधक के द्वारा पूरे जैन मंदिर सहित बने धर्मशाला परिसर को पूर्णरूपेण सेनेटाइज किया गया साथी उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्तियों को आने का पूर्ण प्रतिबंध है सिर्फ मंदिर परिवार के लोग ही आ जा सकते हैं ताकि यहाँ कोरोना दस्तक ना दे पाये।
रिपोर्टर