
पांच लोग पाये गए संक्रमित तो 42 लोगो का स्वास्थ्य विभाग ने लिया सैंपल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 23, 2020
- 422 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। प्रखंड में प्रति दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लोगों में काफी डर व्याप्त हो रहा है कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या मे बुधवार को फिर वृद्वि हो गयी है। झाझा मे पाॅच संक्रमण मरीज पाये जाने की पुष्टि झाझा रेफरल अस्पताल के पदाधिकारियो के द्वारा किया गया।अस्पताल प्रभारी डाक्टर बीके राय ने पुष्टि करते हुये बताया कि बुधवार को झाझा प्रखंड मे शहरी क्षेत्र मे 5 नया मरीज मिला है जिसमे तीन पिपराडीह क्षेत्र से है तो दो खलासी मुहल्ला क्षेत्र से है। इन पाॅच मे चार का जाॅच झाझा मे ही किया गया था जिसका रिजल्ट पाॅजीटिव आया तो एक का रिजल्ट जमुई से आया है। वही बुधवार को भी झाझा प्रखंड के अलावे सोनो, चकाई, लक्ष्मीपुर प्रखंड से कई लोग झाझा रेफरल अस्पताल पहुॅचकर कोरोना जाॅच करवाया। जानकारी देते हुये अस्पताल प्रबंधक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार को कुल 42 लोगो का सैंपल लिया गया है। अलग अलग प्रखंड से सैंपल देने पहुॅचे लोगो ने कहा कि झाझा की तरह लक्ष्मीपुर, चकाई, सोनो मे भी सैंपल जाॅच की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से कर दिया जाये तो दूर दराज के लोग झाझा आने से बचेगे और उस क्षेत्र के स्थानीय लोग अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर ही कोरोना जाॅच करवा सकेंगे !
रिपोर्टर