कोरोना महामारी को लेकर हर घर होगा सेनेटाइज

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जमुई / झाझा  ।।    प्रखंड क्षेत्र मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर झाझा नगर पंचायत के सभी 22 वाडों को किया जाएगा सेनेटाइज. हर वार्ड मे सेनिटाईज का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। कोरोना के बढ़ते मामले पर कुछ दिन पूर्व कई लोगो ने शहरो मे सेनिटाईज करवाने की मांग नगर पंचायत से किया था। कोविड 19 के संक्रमण से लोगो को बचाने के लिये नगर क्षेत्र के हर वार्ड मे नपंकर्मी घूमघूम कर शहरो को सेनेटाइज का कार्य कर रहे है। इधर कोरोना वैश्विक महामारी से शहर वासियो को सुरक्षित रखने के लिये सेनेटाइज को छिड़काव का कार्य किये जाने के संबंध मे मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने बताया कि सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा सभी घरों को सेनीटाइज कराने का आदेश दिया गया है वहीं उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कहा कि बिना मतलब घर से बाहर ना निकले बार बार साबुन से हाथ साफ करें और जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विपिन साह ने कहा कि झाझा नगर के द्वारा सैनिटाइज का कार्य घर तू घर शुरू किया गया है और सभी वार्ड पार्षदों से अनुरोध है कि एक घर भी ना छूटे सभी घरों में जाकर एक एक घर को सैनिटाइज करवाने का काम करें उन्होंने ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र सहित जिला मे जिस तरह से कोरोना महामारी का शिकार लोग बन रहे है ऐसे मे लोगो को सुरक्षित रखना प्रशासनिक विभाग के उपर  अधिक जम्मेवारी बढ गया है। वही झाझा मे हर वार्ड मे नपं कर्मी सभी मकान,दुकान,हर सड़क मुख्य रास्ते और बाजारों की छोटी से छोटी गलियां को भी सेनेटाइज किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट