जदयू नेता सिन्धु पासवान ने महादेव सिमरिया में कराया सेनेटाइजर का छिड़काव

सिकन्दरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट   

जमुई / सिकन्दरा  ।। प्रखंड के महादेव सिमरिया में आप जदयू के प्रदेश युवा संगठन सचिव सह सिकन्दरा के पूर्व प्रत्याशी सिंधु पासवान ने अपने समर्थकों के साथ महादेव सिमरिया के पूरे बाजार में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया साथ ही उन्होंने सभी साथ निभा रहे लोगो से कहा कि जैसे आपलोगो ने मेरे साथ रेड जोन  सिकंदरा में  जहां करोना विस्फोट कर गया। जिसमें एक की मौत एवं 70 से ज्यादा करोना पॉजिटिव पाया गया एवं महादेव सिमरिया में कंधे से कंधा मिलाकर सेनीटाइजर छिड़काव एवं मास के वितरण में मेरा साथ दिया वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है  उन्होंने कहा कि यह कार्य हमसे अकेले शायद संभव नही था आप सभी अभिभावक एवं मित्रों को दिल से धन्यवाद शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे साथ देने में जद(यू) जिला महासचिव अंबिका प्रसाद यादव, भाजपा नेता सुरेंद्र पंडित, सिकंदरा पश्चिमी जिला पार्षद सुनील पासवान, सिकंदरा उपप्रमुख नैयर खान, जद(यू) युवा जिला अध्यक्ष सूचित कुमार, छात्र जिला अध्यक्ष जद(यू) नीतीश कुमार,  पोहे मुखिया फुलेश्वर ठाकुर, छात्र जिला जद(यू) महासचिव सुजीत कुमार, विजय गुप्ता, रिंकुश कुमार, राजेश कुमार, पिंटू कुमार  तथा महादेव सिमरिया में  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव राव, नीरज कुमार, सूरज कुमार, अविनाश कुमार , तथा अन्य ग्रामीण लोग को तहे दिल से धन्यवाद कहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट