
चकाई में वज्रपात से जमुई निमारंग के खस्सी व्यापारी की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 23, 2020
- 749 views
जमुई से मनोज यादव के साथ टेक नारायण कुमार की रिपोर्ट :एबी न्यूज़
जमुई ।। जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के आज गुरुवार को शौच के लिए गये खस्सी व्यापारी की ठनका के चपेट में आने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत निमारंग गांव निवासी मो समसुद्दीन पिता मो ताजउद्दीन उम्र 35 वर्ष हर दिन खस्सी लेकर अपने ऑटो से चकाई में पहुंचाया करता था इसी दौरान गुरुवार सुबह चकाई बाजार स्थित मीट दुकानदार को खस्सी सप्लाई करने के बाद उसे शौच लग गया। जिसके बाद वह शौच के लिये यूको बैंक के पीछे एयरटेल टावर के समीप गया था।इसी दौरान वज्रपात हो गई जिसके चपेट में मो0 समसुद्दीन आ गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना चकाई थाना को दी।बंसूचना मिलते चकाई अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर और कागजी खानापूर्ति कर पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं मीट व्यवसायी मो0साको मियां, मो सलीम खां, छोटे खां, चुटर मियां, मो0रुस्तम, मो लालू, मो0 बबलू, मुसो, मो0 बारीक, मो फजलू, मो0 अकरम, मो गुलाम रब्बानी, मो सिंटू आदि ने बताया कि मृतक घर एक मात्र कमाऊ सदस्य था मृतक को तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। युवक आकस्मिक मौत पर परिजनों पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा है इसलिए सरकार से दस लाख रुपये मुआवजा की मांग जाय।
रिपोर्टर