
शहर में सीमेंट कंक्रीट रास्ते बनाने में आ रही बाधा को तुरंत हटाया जाए - आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 24, 2020
- 613 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका के आयुक्त पद का कार्यभार संभालते हुए डाॅ.पंकज आशिया वैश्विक महामारी कोरोना पर लगाम लगाने के हर संभव प्रयास पर प्राथमिकता दिया। नागरिकों के मूलभूत सुविधाएं जैसे ऑक्सीजन बेड हॉस्पिटल, कोविड जांच केन्द्र, डाॅक्टरों की नियुक्ति, एंबुलेंस व शव वाहिनी तथा 15 आरोग्य केन्द्रों को डाॅक्टरों से लैंस किया। इसके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों सहित क्लिनिक चलाने वालो डाॅक्टरों पर लगाम लगाया.जिसके कारण कोरोना नामक वैश्विक महामारी पर कुछ हदतक लगाम लगाया जा सका।
स्वच्छता तथा रास्ते के चौड़ीकरण व चौड़ी करण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए एक समीक्षा बैठक डॉ.पंकज आशिया के नेतृत्व में मनपा मुख्यालय में संपन्न हुआ। जिसमें अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड,उपायुक्त मुख्यालय डॉ.दीपक सावंत, नगररचना सहाय्यक संचालक प्रल्हाद होगे पाटील, नगररचनाकार श्रीकांत देव, राष्ट्रीय महामार्ग , सार्वजनिक बांधकाम विभाग, एम एम आर डी के अभियंता, एम एमआरडी ए. अभियंता , भुयारी गटार योजना के काम करने वाले इगल कन्स्ट्रक्शन के ठेकेदार तथा रास्ता तैयार करने वाले ठेकेदार व महानगर पालिका के सभी कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत 15 मुख्य रास्ते के सीमेंट कंक्रीट का काम लाॅक डाउन के पूर्व शुरु था। किन्तु वैश्विक महामारी का आगाज होने पर रास्ते का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। वही पर रास्ते के चौड़ीकरण में आने वाले अवैध इमारतों के वजह से काई जगहों पर काम ठप्प पड़ा है। जिसको फिर से शुरू करने तथा रास्तों के निर्माण कार्य में आने वाली बाधाऔ को तुरंत हटाऐ जाने के लिए आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही रास्ते पर आ रहे बांधकाम को निष्कासित, वृक्षो को हटाने, टोरेंट पावर के ट्रांसफॉर्मर आदि अड़चने दूर करने का आदेश दिया है। वही पर शहर के मुख्य रास्तों पर बारिश के कारण बने गड्ढों की मरम्मत करने का निर्देश जारी करते हुए कहा कि चार दिन के भीतर सभी गड्ढों की मरम्मत होना चाहिए।
रिपोर्टर