
शिवसेना विभाग प्रमुख नामदेव पाटिल के सहकार्य से विद्यार्थियों को पहचान पत्र वितरित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 18, 2018
- 481 views
भिवंडी तालुुुका के जिला परिषद स्कूल कशेली स्थित स्वतंत्र दिवस के अवसर पर शिवसेना विभागप्रमुख नामदेव पाटिल ने स्कूल के कक्षा १ से ७ वी के लगभग २५० विद्यार्थियों को स्वयं के खर्च से पहचान पत्र तैयार कर ग्रामपंचायत कमिटी व मान्यवरों के शुभहस्तों वितरित किया गया है । शर्ट के सामने के हिस्से में पहचान पत्र लगाते ही विद्यायार्थियों में उत्साह निर्माण हो गया था।उक्त अवसर पर सरपंच वैशाली देवानंद थले,उपसरपंच प्रमोद तरे,ग्रामसेवक आर.बी.राठोड,सदस्य अशोक तरे,जयेश म्हात्रे,शुभांगी भोसले,प्रज्ञा पाटिल,निकिता भोईर,नीता तरे ,मिनल तरे,प्रतिक तरे,पूर्व सरपंच लक्ष्मण मढवी,गोकुल तरे,विश्वास पाटिल,ग्रामपंचायत कर्मचारी,शिक्षक वर्ग आदि सहित ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे। उक्त सराहनीय उपक्रम का सभी ग्रामीणों ने नामदेव पाटिल के प्रति आभार व्यक्त किया है व भविष्य में स्कूल उपक्रम आयोजित कार्य आप अखंडित शुरु रखें इस प्रकार की शुभेच्छा दी। उक्त अवसर पर शिवसेना विभाग प्रमुख ने अपने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की हम शिवसैनिकों को यही शिक्षा है कि शिवसेना ८० प्रतिशत समाजकारण तथा केवल २० प्रतिशत राजकारण करने के लिए शिक्षा देती है। इसलिए भविष्य में ग्रामीणों को स्कूल की स्थथापना के लिए कभी भी सूचना दी तो मैं अमल करने के लिए मैं हरसंभव प्रयत्न करूंगा इस प्रकार का विश्वास व्यक्त किया है।
रिपोर्टर