जो चाहिए वह करो बस रिजल्ट दो - उद्धव ठाकरे

कल्‍याण (रोहित शुक्ला)।। 'चेस द वायरस' यह महत्वपूर्ण है वायरस के व्यक्ति तक पहुचने से पूर्व ही हमारी यंत्रणा पहुच जानी चाहिए ऐसा वक्तव्य महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑनलाइन डोम्बिवली पूर्व पाटीदार भवन, कल्याण पश्चिम आसरा फाउंडेशन के कोविड आरोग्य केंद्र तथा गौरी पाड़ा के स्वॅब टेस्टिंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया है ।

उन्होंने कहा कि आरोग्य संबंधित सभी सुविधा जनता तक पहुचे इसके लिए शासन कटिबद्ध है तेजी से बढ़ रही मरीजो की संख्या को नियंत्रित करने के लिए दर्जेदार सुविधा का निर्माण करने की आवश्यकता है साथ ही ट्रेसिंग की क्षमता भी बढ़ानी होगी सिर्फ बेड व दवाओं से यह संख्या कम नही होगी उसके लिए आधुनिक सुविधा बढ़ानी होगी कॉरंन्‍टाइन सेंटर में असुविधा ना हो इसका खास ख्याल रखना होगा मरीजो में भय का वातावरण ना फैलने पाये इसके लिए सेंटर में मानसोपचार विशेषज्ञ की नियुक्ति करनी होगी उन्होंने आगे कहा कि करीब 90% लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके है आप सब डगमगाए नही,पीछे नही हटे आप की जो भी जरूरत होगी उसे मैं पूरा करूंगा परन्तु मुझे उसके बदले रिजल्ट चाहिए ।

डोंबिवली पूर्व के दावडी गाव में कच्छी कडवा पाटीदार समाज, मुंबई ने पाटीदार भवन के लिए प्रशस्त जगह महापालिका को दिया है इसके पहले महले पर 5000 स्क्वे.फीट का प्रशस्त जगह में 70 बेड में से 60 ऑक्सिजन सुविधा व 10 सेमी आयसीयू बेड निर्मित किया जाएगा वही दूसरे महले डॉक्टरर्स के रहने, रेस्ट रुम व कार्यालय रहेगा तीसरी मंजिल पर 5000 स्के.फीट प्रशस्त जगह में ऑक्सिजन सुविधा युक्त 70 बेड व चौथे मंजिल पर भी ऑक्सिजन सुविधा युक्त 70 बेड का निर्माण किया जाएगा उसके बेसमेंट में कँन्टींग सुविधा, सीसीटीव्ही कॅमरा पाटीदार समाज की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही है इतना ही नही इस अस्पताल में डॉ राहुल घुले द्वारा 1 रूपी क्लिनिक भी चलाया जाएगा ।

इस अवसर पर पालकमंञी एकनाथ शिंदे, सांसद श्रीकांत शिंदे, पालिका आयुक्‍त डॉ. विजय सूर्यवंशी, विधायक विश्‍वनाथ भोईर, प्रमोद पाटील, रविंद्र चव्‍हाण, जिल्‍हाधिकारी राजेश नार्वेकर , महापौर विनिता राणे, स्‍थायी समिती सभापती विकास म्‍हाञे, विरोधी पक्ष नेता राहुल दामले, परीवहन सभापती मनोज चौधरी समेत अन्य नगरसेवक व महापालिका अधिकारी वर्ग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट