
कल्याण डोम्बिवली में मरीजो की संख्या बनती जा रही चिंता का विषय
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 25, 2020
- 1107 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 434 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,165 तक जा पहुची है इनमें 5718 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 12,149 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 298हो गयी है ।
पिछले कुछ दिनों से जहां मरीजो की संख्या एक नंबर पर आकर थम सी गयी है वही मृतकों की संख्या घटने का नाम नही ले रहा है हालांकि सीएम ठाकरे ने आज मनपा अधिकारी को कैसे भी संक्रमण को रोकने का आवाहन किया है ।
रिपोर्टर