
सरपतहां थाना अंतर्गत समोधपुर बाजार में लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग की खुली पोल, पालन में पुलिस नाकाम
- Hindi Samaachar
- Jul 26, 2020
- 419 views
सरपतहां, जौनपुर ।। सरपतहां थाना अंतर्गत समोधपुर की बाजार में अंदर शनिवार तथा रविवार दोनों दिन लॉकडउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग बेअसर रहा। यहां बाजार में सब्जियां ,चाट ,फुलकी तथा किराना आदि सभी दुकाने खुली रहीं और काफी लोगों की भीड़ जमा थी। इनके अंदर कोरोना वायरस का डर जरा सा नहीं सता रहा है और ना ही पुलिस से कोई डर है। यहां शाम को लोगों की चहल - पहल जारी रही और भारी भीड़ सब्जियों आदि की दुकानों पर देखने को मिली। यदि पुलिस तथा लोगों की लापरवाही इसी प्रकार चलती रही तो कोरोना वायरस का संक्रमण गांव -गांव तथा घर -घर में फैल सकता है। सरकार सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है लेकिन आम जनता सरकार के लॉक डाउन के नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रही है और किसी को जरा सा होश नहीं है कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया पर आधिपत्य जमा लिया है। सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए चाहे लाख उपाय करें लेकिन आम जनता सरकार के नियमों तथा पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखा रही है लेकिन अब देखना यह है की सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडउन का पालन करवाने के लिए पुलिस कहां तक निपट पाती है और इसके लिए क्या कर सकती है यह पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती का विषय है?
रिपोर्टर