
प्रभारी सहायक आयुक्तो के पद मुक्ति में क्या था रईस कनेक्शन ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 27, 2020
- 761 views
◾ प्रभारी सहायक आयुक्त बालाराम जाधव संभाल रहे है विधायक जी के गुगों का अवैध बांधकाम ?
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन का चर्चित भष्ट्र कार्यभार क्लर्क बनाम सहायक आयुक्तो का मुद्दा अब पुनः नुक्कड़, चौराहे तथा मनपा गलियारे में गूंजने लगा है। क्लर्को द्वारा सहायक आयुक्त का पद संभाल रहे चारों मनपा कर्मचारियों को नव नियुक्ति आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने पदमुक्त कर उसी प्रभाग समितियों में कार्यालय अधीक्षक की कुर्सी सौंप दिया है.वही पर शासन से आऐ पांच वर्ग -2 के अधिकारियों में से चार अधिकारियों को प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। तथा एक सहायक आयुक्त को उपायुक्त बनाकर मुख्यालय का कामकाज संभालने की जबाबदारी मनपा आयुक्त ने दिया है।
प्रभाग समिति क्रमांक 2,3,4 व 5 में शासन से आऐ सहायक आयुक्तो ने अपना पदभार की जिम्मेदारी भी संभाल ली है. किन्तु प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त पद पर वरिष्ठ लिपिक बालाराम जाधव को पद मुक्त नहीं किया गया और ना ही उनके स्थान पर शासन से आऐ किसी सहायक आयुक्त को भेजा गया। जिसका चर्चा शहर के नुक्कड़, चौराहे तथा मनपा के गलियारे में तेजी के साथ गूंज रही है.इस चर्चा में शामिल कई लोगों से कहते हुए सुना गया कि बालाराम जाधव का राईस के साथ कनेक्शन होने के कारण उनकी कुर्सी को जानबूझकर बचाया गया ?
प्रभाग समिति समिती क्रमांक एक का पूरा क्षेत्र सपा विधायक रईस कासिम शेख के विधानसभा क्षेत्र में आता है। इसी क्षेत्र के बाला कंपाउड, मिल्लतनगर, फातमा नगर, अंसार नगर, गुलजार नगर, नागांव, कचेरी पाडा, किदवाई नगर, चविद्रा आदि क्षेत्रों में लाॅक डाउन के कारण अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है जिसका सरंक्षण विधायक जी के गुर्गे कर रहे है ? जिसके कारण इसी क्षेत्रों में बनी सात - सात मंजिला अवैध इमारतें बनने के बावजूद मनपा प्रशासन सिर्फ कागज़ी कार्रवाई करती रहती है.प्रत्यक्ष रूप में बनी अवैध इमारतों को निष्कासित नहीं जाता।
नागांव के अंसारनगर में पुर्व नगरसेवक फारूख के घर के पास अवैध इमारत का निर्माण कार्य जारी है इसके साथ सागर प्लाज्मा होटल से गैबीनगर रोड़ पर आधा दर्जन अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है। नागांव व गुलजार नगर में सात सात मंजिला अवैध इमारतें बनकर तैयार है। इसी तरह जुने आग्रा रोड़ पर स्थित जनार्दन पेट्रोल पम्प के पीछे बाला कंपाउड में अवैध इमारतें भी निर्माणाधीन अवस्था में है।
देशव्यापी लाॅक डाउन के कारण इमारतें बनाने वाले मजदूरों सहित साहित्य सामग्री का अकाल पड़ गया था जिसके कारण अवैध इमारतों का बांधकाम ठप्प पड़ा हुआ था.किन्तु शासन द्वारा जारी p-1 व p-2 के निर्णय के बाद दुकानें खुलने लगी जिसके कारण भुमाफिया अधूरी पड़ी इमारतें को जल्द पूरा करने मे लगेे हुए हैं।
सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अवैध इमारतों का बांधकाम बहुत तेजी के साथ चल रहा है जिसमें रुकावट ना हो इसलिए प्रभाग समिति क्रमांक एक में सहायक आयुक्त पद संभाल रहे बालाराम जाधव को पदमुक्त नहीं किया गया ? इस बात की चर्चा पूरे शहर में व्याप्त है।
रिपोर्टर