भिवंडी मनपा के कनिष्ठ अभियंता, बिल्डिंग कम इंस्पेक्टर पद संभाल रहे हैं 10,12 वीं पास क्लर्क

◾कनिष्ठ अभियंता, कंट्रशान सुपर वाइजर या बिल्डिंग कम इंस्पेक्टर के डिप्लोमा धारी अधिकारियों के लिए है पद

◾शहर में बरसात के दौरान हो सकता है बड़ा हादसा

◾ अतिधोकादायक 103 तथा धोखादायक 307 कुल 410 इमारतें है जानलेवा


भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका का अजीबोगरीब कारनामा प्रत्येक दिन सामने आ रहा है। जिसका चर्चा शहर के नुक्कड़, चौराहे सहित मनपा के गलियारे में व्याप्त है।

जिस तरह 12 वी पास क्लर्क कर्मचारी प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्तो की कुर्सी पर विराजमान थे.उन्हें नव नियुक्ति मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने तत्काल पदमुक्त कर, उनके मूल पद पर भेजने के साथ- साथ शासन से आऐ चार सहायक आयुक्तो को प्रभाग समितियों का अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दिया है।
             
भिवंडी मनपा क्षेत्र में अति धोकादायक 103 तथा धोकादायक 307 कुल 410 जर्जर इमारतें है। प्रभाग समितियों में सक्षम अधिकारी नहीं होने के कारण प्रत्येक वर्ष आधा दर्जन से ज्यादा इमारतें धराशायी होती है जिसमें दर्जनों लोगों की दबकर मौतें हो जाती है गैबीनगर, नबी बस्ती तथा आसबीबी खदान रोड‌ पर हुए इमारत हादसे हादसे को भूला नहीं जा सकता। जिसमें मनपा प्रशासन की पोल खोलकर रख दी थी।
         
प्रभाग समितियों में बीट निरीक्षक पद की जिम्मेदारी 10 या 12 वी पास क्लर्को अथवा सफाई कर्मचारियों द्वारा संभालने की परंपरा पालिका प्रशासन में चला आ रहा है जिसके कारण प्रभाग समितियों में अवैध इमारतें दनदना कर खड़ी हो गयी.आनन - फानन में भूूूमफियों द्वारा बनायी गयी इमारतें मात्र‌ 10 -15 वर्षों में जर्जर होने लगती है। इन बिल्डिंगों की सही अवस्था नापने की जिम्मेदारी कनिष्ठ अभियंता, कंट्रशान सुपर वाइजर या बिल्डिंग कम इंस्पेक्टर डिप्लोमाधारी अधिकारियों की होती है जो प्रभाग समितियों में बीट निरीक्षक के पद पर नियुक्ति किये जाते है किन्तु भिवंडी मनपा प्रशासन का उलटा काम होने के कारण इन पदो पर सफाई कामगार अथवा 10 - 12 वीं पास क्लर्को को लगाकर सिर्फ बन रही इमारतें गिनवाने का काम करवाया जाता रहा है तथा अवैध इमारतें बनाने वालो भुमाफियों से सांठ गांठ की जिम्मेदारी सौंपा जाती रही है।
     
भिवंडी के जागरुक नागरिक कनेरी निवासी चर्चिल सुतार ने मनपा आयुक्त तथा शासन के नगर विकास सचिव से मांग किया गया है कि जिस तरह क्लर्को को पदमुक्त कर उन्हें मूल पद पर भेज दिया गया है. तथा उस पद के वास्तविक जिम्मेदारी सहायक आयुक्तो को सौंपा है ठीक उसी तरह क्लर्क संभाल रहे बीट निरीक्षको पद पर भी कनिष्ठ अभियंता, कंट्रशान सुपर वाइजर व बिल्डिंग कम इंस्पेक्टर डिप्लोमाधारी अधिकारियों की नियुक्ति कर अति धोकादायक इमारतें तत्काल निष्कासित करने के लिए साथ - साथ अवैध इमारतें के निर्माण कार्य पर अंकुश लगाने के लिए आदेश जारी करें। भुमाफियों के चंगुल में फंसे कई नागरिकों ने भी वीट निरीक्षक पद संभाल रहे क्लर्को को अन्य विभागों में हस्तांतरण करने की मांग किया है। सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के इस पद पर विराजमान कुछ बीट निरीक्षकों ने स्वयं पद मुक्त करने की मांग मनपा उपायुक्त‌ (मुख्या) डाॅ दिपक सांवत से किया है। अब देखना यह है क्या बीट निरीक्षक पद पर कनिष्ठ अभियंता या बिल्डिंग कम इंस्पेक्टर डिप्लोमा धारियाँ मनपा कर्मचारियों को पद की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट