कल्याण डोम्बिवली में आज डिस्चार्ज हुए 256, अब तक पहुंचे 18,825
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 27, 2020
- 586 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में सोमवार को कुल 330 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,825 तक जा पहुची है इनमें 5888 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 12,621 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 316हो गयी है 256 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 63, कल्याण पश्चिम में 97, डोंबिवली पूर्व में 92, डोंबिवली पश्चिम में 53, मांडा टिटवाला में 9, मोहना में 14 तथा पिसवली में 2 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
रिपोर्टर