
दो महिला चेन स्नेचर धरायीं
- Hindi Samaachar
- Aug 18, 2018
- 133 views
दो महिला चेन स्नेचर धरायीं
खुटहन( जौनपुर) 17 अगस्त
गौसपीर दरगाह पर गुरूवार की रात मत्था टेकने आयीं दो जायरीनो के गले से सोने की चेन पार कर देने के बाद तीसरी पर भी घात लगाना महिला स्नेचरो को भारी पड़ गया। महिला ने पूरी ताकत से उसका हाथ जकड़ लिया। वहां जुटी भीड़ ने दो महिलाओं को पकड़ लिया। मौके पर पहुँची महिला पुलिस ने तलाशी कर उनके पास से तीन सोने की चेन बरामद कर लिया। शुक्रवार को दोनो महिलाओं को जेल भेज दिया गया।
दरगाह पर प्रत्येक गुरूवार को साप्ताहिक मेला रहता है। इस बार नौचंदी का पर्व होने के चलते भीड़ भाड़ अधिक थी। इसी का फायदा उठा कर पहले तारतला जौनपुर से आयी जायरीन मुन्नी खातून पत्नी बदरे आलम के गले से चेन पार कर दी गई। अभी हो हल्ला मचा था कि पट्टीनरेन्द्रपुर से आयी हसीना खातून पत्नी मजीद अहमद की चेन भी गायब हो गई। महिला स्नेचरो ने तीसरा निशाना इसी थाना क्षेत्र के बड़सरा गाँव निवासी सुशीला देवी पत्नी अशोक निषाद को बनाना चाहा। जिसमे वे धोखा खा गयीं। उसके गले से चेन खीचते ही उसने पूरी ताकत से महिला स्नेचर का हाथ पकड़ लिया। हलाकि छीनी चैन को उसने अपने साथी महिला को थमा दिया था। शोरगुल होने पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पर पहुची पुलिस आरोपित दो सगी बहने सीमा पत्नी अभिषेक और रंजना पत्नी आकाश निवासी रानी के सराय जिला आजमगढ़ को हिरासत मे ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से तीनो चेन बरामद कर लिया गया।
रिपोर्टर