भिवंडी में खूब चले चाकू, चार लोग जख्मी

भिवंडी।। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार के दिन चाकू चलने के घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। पहली घटना कचेरी पाडा में रहने वाले युवक को चिढ़ाने का कारण पूछने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एकत्रित होकर युवक पर चाकू तथा लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया.जिसमें अमजद शब्बीर अहमद शेख (22) वर्षीय युवक घायल हो गया है। शांतिनगर पुलिस ने हारुन अंसारी, साजिद हारुन अंसारी, समीर हारुन अंसारी निवासी गैबीनगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना इसी पुलिस स्टेशन के क्षेत्र अंर्तगत घटित हुई है। जिसमें एक मजदूर ने दो लोगो के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था। जिसके कारण दोनों लोगो ने मजदूर के ऊपर चाकू व डंडे से हमला कर दिया। जिसमें शबीर अब्दुल रहेमान शेख (26) नामक मजदूर गंभीर जख्मी हुआ है। शांतिनगर पुलिस ने रईस व बिलाल निवासी बिलालनगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

तीसरी घटना शहर पुलिस स्टेशन परिसर के बाईक सर्विस करने वाले संदीप मुन्ना लाल सोनी को बाईक सर्विस करवाने आऐ व्यक्ति ने चाकू तथा लकड़ी के डंडे से हमला करने की घटना घटित हुई है। जिसमें संदीप सोनी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है तथा शहर पुलिस ने मोटरसाइकिल सर्विस करवाने आऐ शंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
     
चौथी घटना एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नी के ऊपर चाकू से हमला करने की घटना बंगालपुरा में घटित हुआ है इस घटना में बहनोई फैजान मुमताज मोमिन ने  नशे के आदी सलमान मोमिन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। विभिन्न थानों की पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट