
युवक का फाँसी पर लटकता शव बरामद,हत्या आत्महत्या में उलझी पुलिस
- Hindi Samaachar
- Aug 18, 2018
- 311 views
बदलापुर जौनपुर ,स्थानीय थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव (वार्ड नं०1) में गुरुवार देर रात एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी के मुताविक युवक दूसरे मंजिल पर लोहे के गाटर से दुप्पटे के सहारे झूल रहा था , पुलिस को युवक के कमरे से कोई सोसाइट नोट नहीं मिला है। बताया जाता है कि अतुल मोदनवाल 27 वर्ष पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी घनश्यामपुर थाना बदलापुर का अपने पत्नी से कुछ समय से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। अतुल कोतवाली के समीप चाऊमीन की दुकान लगाता था। अतुल नगर पंचायत के सरोखनपुर गांव में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था बीती रात जब वह दुकान से घर आया तो किसी बात पर उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।क्षेत्र में इस बात की जोरदार चर्चा है कि जिस पानी के टैंक पर चढ़कर आत्महत्या की बात पत्नि द्वारा बतायी जा रही है वहाँ से दुपट्टा फेककर फंदा लगाया जाना संभव ही नही है फिर कैसे युवक उस स्थान तक पहुच कर फंदा लगया,पत्नी से मुकदमे बाजी चल रही थी अभी कुछ समय पहले ही दोनो में सुलह हुआ था।युवक की कही न कही हत्या कर आत्महत्या का रूप तो नही दिया जा रहा है। चूंकि मृतक के पांच वर्षीय पुत्र ने पुलिस को बताया था कि रात में मामा अपने तीन साथियों के साथ आये थे पापा के पैर में इक्जेक्शन लगाये थे।चुकी युवक निहायत सीधा साधा शरिफ प्रवृति का था।घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो दूध का दूध पानी का पानी साफ होगा।फिलहाल बदलापुर पुलिस ने मृतक की पत्नी सास व साले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर