वीबीएसपीयू कुलपति ने प्रशस्ति-पत्र व अंगवस्त्र देकर सुशील कुमार प्रजापति को किया सम्मानित

दायित्वो को पूर्ण जिम्मेदारी व निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने पर मिला सम्मान

जौनपुर खेतासराय :- व्यक्ति को हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा जिम्मेदार रहना चाहिये। किसी भी काम पूरी निष्ठा और लगन के साथ उसका निर्वहन भी करना चाहिए। एक न एक दिन निखर कर सामने जरूर आएगा। मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। और यह मेरे जीवन मे पहली बार किसी कुलपति द्वारा मिला सम्मान है। जिसमे एक प्रशस्ति-शुभपत्र, अंगवस्त्र व 5 हज़ार  रुपये से सम्मानित किया गया। जिससे  शुभ-चिंतको द्वारा बधाई देने का सिलसिला चल रहा है।

उक्त सब बातें विश्वविद्यालय के  यूजीसी सेल में कर्मचारी के रूप में तैनात सुशील कुमार प्रजापति ने एक वार्तालाप के में बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी कर्मचारियों में से सिर्फ तेरह कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार एंव पूरी निष्ठा के साथ करने वालो को कुलपति प्रो0 डॉ0 राजाराम द्वारा बुधवार की सुबह स्वतन्त्रा दिवस पर ध्वजारोहण के बाद आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। 

उन्होंने आगे बताया कि यह सम्मान समारोह विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि अपने कर्तव्यों के प्रति एंव दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी एंव निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने वाले कर्मचारियो को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित कर कर्मचारियो को सम्मान दिया गया। जो सराहनीय है इसके लिए मैं विश्वविद्यायल प्रशासन सहित कुलपति जी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ। इस दौरान मुख्य रूप से संजय शर्मा, दिग्विजय सिंह, रमेश यादव, डॉ स्वतंत्र कुमार, अशोक सिंह, मोहनचंद पाण्डेय, डॉ0 हरिश्चंद्र मौर्य विनोद कुमार, बलवन्त कुमार प्रजापति मौजूद रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट