
*अटल जी को नमन, विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि*
- Hindi Samaachar
- Aug 18, 2018
- 110 views
*अटल जी को नमन, विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि*
जौनपुर/बदलापुर :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर हर तरफ शोक की लहर है। वाजपेयी हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। 6 अप्रैल 1980 में बनी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद का दायित्व भी वाजपेयी को सौंपा गया। वाजपेयी को 2009 में एक दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह बोलने में अक्षम हो गए थे। उन्हें 11 जून 2018 में किडनी में संक्रमण और कुछ अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था, जहाँ 16 अगस्त 2018 को शाम 05:05 बजे उनकी मृत्यु हो गयी।
नगर पंचायत बदलापुर के पुलिस की आवाज, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, हिंदू युवा वाहिनी, नौजवान छात्र संगठन व विभिन्न संगठनों ने बदलापुर नगर पंचायत मे कैन्डल मार्च निकाल कर इन्दिरा चौक पे शोक सभा और विचार गोष्ठी आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसे संबोधित करने वाले व्यापार मंडल के संरक्षक श्री मोतीलाल गुप्ता ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अटल का जीवन सादगी भरा था। उनका जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहा। उन्होंने कहा सक्रीय राजनीतिक जीवन से लम्बे सन्यास के बावजूद भी उनका जीवन सदैव हर एक राजनेता के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना रहेगा। अनिल सिंह (शक्ति) ने इन्दिरा चौक का नाम अटल चौक रखने की बात कही जिसपे सभी लोगो ने सहमति जताई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिन्दू युवा वाहिनी प्रभारी कुलदीप सिंह (लकी), एन्टी करप्सन प्रभारी प्रमोद शर्मा, सत्यम तिवारी, राहुल मौर्य (सीनू), रिषभ तिवारी, अम्बुज पाण्डेय, अमृतेष शर्मा, अखण्ड प्रताप सिंह, मुकेश यादव, विकाश दूबे, पुलिस की आवाज के जिलाध्यछ चन्दन निगम, व्यापार मंडल अध्यक्ष धनंजय सेठ, संतोष निगम, चंद्रकांत गुप्ता, अरुण कुमार निगम, रजनीश निगम, सुशील निगम, सुनील निगम, सनी सेठ, सूरत सेठ, अंकित गुप्ता, मनीश जयसवाल, शुभम जायसवाल, विशेश्वर गुप्ता, दीपक शुक्ला, आकाश चौरसिया, रवि सोनी, कुलदीप गुप्ता, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। योर कैरियर प्वाइंट एजूकेशन संस्थान के संस्थापक अनिल अग्रहरी (सागर) ने अपने संस्था पे विघार्थीयो के साथ शोकसभा कर श्रद्धांजलि दिया। उघोग व्यापार मंण्डल के अध्यछ अनिल सिंह (शक्ति) ने अपने पदाधिकारीयो के साथ महामंत्री के आवास पे शोकसभा कर श्रद्धांजलि दिया।
रिपोर्टर