
टोल टेक्स वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी की लापरवाही उजागर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 28, 2020
- 497 views
◾हाइवे सड़क बन गयी तालाब
◾ अनगिनत गड्ढों का साम्राज्य
◾ बड़े हादसे के इंतजार में सुप्रीम कंपनी
भिवंडी।। भिवंडी के माणकोणी नाका से अंजूर फाटा व चिंचोटी फाटा तक सड़क दुरुस्ती करने व टोल टेक्स वसूल करने का ठेका राज्य शासन ने सुप्रीम कंपनी को दे रखा है किन्तु कंपनी प्रबंधक के लापरवाह रवैया से इस सड़क मार्ग पर आऐ दिन गड्ढों का साम्राज्य होने पर वाहन चालकों की दुर्घटनाएं हो रही है वही पर पानी की समुचित निकासी नहीं से बारिश में जगह जगह सड़क तालाब में परिवर्तित हो रही है। सड़क पर जल जमाव से दो पहिया वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले प्रवासियों व मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही सड़क पर घंटे तक ट्रैफिक जाम रहता है। इस कठिन समस्या को टोल वसूल करने वाली कंपनी पूरी तरह से नजरअंदाज करती आ रही है।
आज मंगलवार सुबह से हो रही भारी बारिश में दापोडा गांव के सीमा अंर्तगत गुप्ता कंपाउड के सामने सड़क पूरी तरह पानी में डूब गयी। जिसके कारण सड़क तालाब जैसी दिखने लगी.इस स्थिर पानी से दो पहिया वाहन चालकों को कड़ी मेहनत कर अपने वाहनों को पानी के बीच चलाना पड़ रहा था। वही पर पानी की मात्रा अधिक होने से गड्ढे कहा पर है इसकी जानकारी वाहन चालकों को नहीं हो पा रही थी। जिसके कारण दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. नागरिकों की जान जोखिम में होने के बावजूद टोल टेक्स वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी तथा सार्वजनिक बांधकाम विभाग इस गंभीर समस्या को अनदेखा कर रहा है। जिसके कारण नागरिकों ने आरोप लगाते हुए मांग किया है क्या सुप्रीम कंपनी किसी बड़े हादसा होने का इंतजार कर रही हैं। इसके साथ ही जल्द सड़क मरम्मत की मांग भी नागरिकों ने किया है।
रिपोर्टर