उर्स मनाने की तैयारी जोरों पर

जफराबाद, 

जौनपुर जफराबाद में हर साल की तरह इस साल भी सय्यद शेख सदरुद्दीन चिराग़े हिन्द राहमतुल्लाअलैताला हाजी बाबा का उर्स मुबारक इस महीने की 21 अगस्त बरोज़ मंगलवार को मनाया जाएगा ।ये उर्स हर साल बकरीद की 9 तारीख को मनाया जाता है। जिसमे दो रकात नमाज़ सलातुत तारीख नफील अदा की जाती है।ये नमाज़ इस साल भी पढ़ाई जायेगी। जिसका वक़्त 3 बजे दोपहर को है।इस उर्स में काफी दूर दूर से ज़ाहिरीन आते है । उन सबका ख्याल रखते हुए कमेटी ने काफी अच्छा इंतेज़ाम किया है। जिससे लोगो को कोई तकलीफ न हो। ये उर्स बहुत सालो से मनाया जाता है।जिसमे हर लोग आते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट