गोदाम कीपर ने लाॅक डाउन में बेचा मालिक का 4 लाख रुपये मूल्य का मोती दाना, मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत एक गोदाम में कीपर का काम करने वाले व्यक्ति ने मालिक द्वारा रखा गया 3,98,125 मूल्य के मोती दाना बेचने की घटना प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद गोदाम मालिक ने गोदाम कीपर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
         
मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी (पूर्व) मुंबई निवासी घनश्याम विज्रमोहन वगडीया (57) का दापोडा गांव स्थित प्रितेश काॅपलेक्स में गोदाम हैं.इस गोदाम में 3,98,125 मूल्य के मोती दाना लाॅक डाउन के पूर्व रखा था। लाॅक डाउन होने के कारण गोदाम परिसर भी बंद था जिसको संभालने की‌ जिम्मेदारी उन्होंने प्रासाद कोडीबा भोरगे ( 28) को दे रखा था.किन्तु लाॅक डाउन के कालावधि ‌में गोदाम कीपर ने मोतीदाना को बेच दिया।  जिसकी जानकारी मिलने पर गोदाम मालिक ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया। पुलिस ने गोदाम कीपर के खिलाफ भादंवि के कलम 408 प्रमाणे फौजदारी का मामला दर्ज किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट