मोबाइल देने का आश्वासन देकर दुकानदार से लूटे 2 लाख रुपये

भिवंडी।। भिवंडी के भोईवाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंर्तगत एक मोबाइल दुकानदार से एजेंसी वाला मोबाइल देने का आश्वासन देकर 2,01,082 रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है.पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत भोईवाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार भुसार मोहल्ला, हिन्दुस्तानी मस्जिद के पास रहने वाले आदिल शहाबुद्दीन अंसारी (32) का "मदनी मोबाइल शाप" नामक दुकान है.27 जुलाई 11 बजे के दरम्यान दुकानदार अंसारी के मोबाइल पर जिन्नेश जयंती लाल कतग्मल नामक व्यक्ति का फोन आया कि मेरी "हरीओम मोबाइल शाप" नामक एजेंसी नाला सोपारा में है। इस एजेंसी के माध्यम से होलसेल मोबाइल की बिक्री किया जाता है। आपको मोबाइल बिक्री के लिए चाहिए तो आप मेरे यहाँ से ले सकते है। तथा इसी दरम्यान एजेंसी वाले  ने अंसारी के वाट्शाप पर मैसेज भी किया कि आपको सस्ते दर में मोबाइल उपलब्ध हो जायेगा इसके लिए पहले आपको मेरे खाते में पैसा भेजना पडेगा.पीड़ित अंसारी ने विश्वास करते हुए उसके द्वारा दिये गये बैंक खाता में 61,082 रुपये तथा 1,40,000 रुपए कुल 2,01,082 रुपये बैंक के माध्यम से भेज दिया। किन्तु पैसा पहुँचाने के बाद भी दुकानदार को मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं हो सका.तब उन्होंने जिग्नेश जयंती लाल फोन किया किन्तु उन्होंने कहा कि आज मोबाइल भेजता हू कल भेजता हू इस प्रकार का आश्वासन एजेंसी वालो द्वारा दिया जा रहा है। जिससे कारण अंसारी अपने आप को ठगा जाने का अहसास हुआ.उन्होंने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में मीरा भाईदर, मुंबई निवासी जिग्नेश जयंती लाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। वही पर पुलिस ने जिग्नेश के खिलाफ भादंवि के कलम माहिती तंत्रज्ञान अधिनियम 2008 सुधारित कलम 66 (C),66(D) प्रमाणे फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक एन.पी.पवार (गुन्हे) कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट