कामवारी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

भिवंडी।। भिवंडी में मंगलवार के दिन मूसलाधार बारिश होने से कामवारी नदी का जल प्रवाह तेज था। जिसमें तैराकी सीखने गये तीन दोस्तों में एक दोस्त पानी में डूबने से मौत होने की घटना घटित हुई है। निजामपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्जकर शव की तलाश शुरू किया था किन्तु देर रात हो जाने से शव का कही अता पता नहीं चला.दूसरे दिन भी शव का तलाश शुरू किया गया जो ईदगाह नाला के पास अग्निशमन दल के कर्मचारियों को प्राप्त हुआ।
     
मिली जानकारी के अनुसार म्हाडा कालोनी निवासी शफीक मोहम्मद युसूफ शेख, जावेद तथा एक अन्य व्यक्ति नदीनाका के तिलक घाट पर पानी में तैराकी सीखने गये थे.इसी दरम्यान जावेद पानी में डूबने में लगा जिसे बचाने के लिए शफीक व एक मित्र ने कोशिश किया किन्तु पानी का प्रवाह तेज होने के कारण शफीक पानी के तेज धारा में बह गया.इस घटना की जानकारी निजामपुर पुलिस और दमकल विभाग को मिली. देर रात तक शव खोजने का सयुक्त प्रयास किया गया.किन्तु अंधेरा होने के कारण शव को प्राप्त नहीं किया जा सका.दूसरे दिन दोपहर को शव ईदगाह नाले के पास अग्निशमन विभाग को प्राप्त हुआ। निजामपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरेंज अस्पताल भेज दिया है तथा इस वारदात की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस के मार्गदर्शन में चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट