
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 6563.
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 30, 2020
- 1445 views
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी " कोरोना " लगातार कहर बरपा रहा हैं। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। वैश्विक महामारी के कारण देश व्यापी लाॅक डाउन होने पर लोग अपने अपने घरों में कैद हैं। रोजगार के साधन सहित सभी यातायात व आवागमन बंद है। शासन व प्रशासन वैश्विक महामारी कोरोना पर लगाम लगाने में पूरी तरह असमर्थ साबित हुआ है।
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज 30 जुलाई गुरूवार, 25 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 3592 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 00 मरीज़ो की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 193 पर पहुँचा चुका है.इसके साथ ही आज 61 लोग उपचार के दरमियान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 2933 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 465 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।
रिपोर्टर