भिवंडी - वडपे बायपास पर गड्ढों का साम्राज्य

भिवंडी।। भिवंडी वंजारपट्टी नाका से वडपे बायपास तक सड़क दुरुस्तीकरण में भारी भष्ट्राचार होने से सड़क पर भारी मात्रा में गड्ढों का जन्म हो गया है.जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया सकता। 

गौरतलब हो बरसात के पहले इस सड़क को ठेकेदार के मार्फ़त सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने दुरुस्ती करण करवाया था.इस मरम्मत कार्य में शासन ने लाखों रुपये खर्च किया था किन्तु पहली बरसात में सड़क उखड़ जाने से शासन की पोल खुल गयी है। नागरिकों को इस सड़क पर अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है.लेकिन सरकार सड़क पर गड्ढों और खराब स्थिति को जानबूझकर नजरअंदाज करती नजर आ रही है.भिवंडी पंचायत समिति के सभापति विकास भोईर ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियों को निवेदन पत्र देकर मांग किया है उक्त सड़क में मरम्मत कार्य में हुए भष्ट्राचार में लिप्त अधिकारियों सहित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट