सोराव मैं संपन्न हुआ श्रद्धांजलि समारोह

सोराव विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ स्थित लक्ष्मी धाम पर आज शाम को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा  मंडल उपाध्यक्ष धीरेन्द्र केशरवानी के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमे तमाम बीजेपी कार्यकर्त्ता व व्यापारी गणों ने भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष विजय पटेल ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें देश को आगे ले जाने वाला प्रधानमन्त्री बताया और कहा कि ऐसा जननायक हमें फिर नहीं मिलेगा। श्रधांजलि सभा में  व्यापारी नेता धीरेन्द्र केशरवानी ने भी अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हमने देश का एक अनमोल रत्न खो दिया जिसकी भरपाई अब कभी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अब तो स्वर्ग में भी यह तारा अपनी जगमगाहट को बनाये रखेगा। इस दौरान उपस्थित अन्य लोगो ने भी पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रधांजलि अर्पित की। और ईस्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । श्रधांजलि सभा में धीरेन्द्र केशरवानी, रंजीत जी ,राजू जी, मुकेश जी, विनोद जी, सुशील सोनी जी ,घनश्याम सोनी जी ,बबलू जी, राधेश्याम जी ,अजय जी ,बाबा जी पिंटू शर्मा जी, बुधराम पटेल जी  राजकुमार जी, प्रभात जी,आदि व्यापारी व बीजेपी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट