धारदार हथियार की नोंक पर महिला के साथ गैग रेप.चार गिरफ्तार, एक फरार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के पास रहनाल ग्राम पंचायत सीमा अंर्तगत दिवा - वसई रोड़ रेल्वे लाईन के अंजूर फाटा फुटपाथ रोड पर, लगभग रात्रि 08 बजे के दरम्यान, अपने दोस्त के घर काम की जानकारी लेकर लौट रही महिला से पांच बदमाशों ने धारदार हथियार की नोक पर डराकर सामुहिक गैंग रेप करने की घटना घटित हुई है.नारपोली पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.जिन्हें आज भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया.न्यायालय ने आरोपियों को 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
     
मिली जानकारी के अनुसार रहनाल ग्राम पंचायत सीमा अंर्तगत रहने वाली 42 वर्षीय महिला अपने दोस्त के घर चरनी पाडा काम की जानकारी के लिए गयी थी.जो काम की जानकारी लेकर रात 08 बजे रेल्वे लाईन के रास्ते वापस आ रही थी.मुनिसुरत कंपाउड के पास जंगल की झाड़ियों में छिपकर पांच युवको की टोली शराब पी रही थी. इसी दरम्यान इसी रास्ते से जा रही अकेली महिला को पाँचों युवको ने जबरन पकड़ कर धारदार हथियार की धाक दिखा कर बारी बारी से बलात्कार किया.जिसके कारण महिला बेशुद्ध अवस्था में सुबह तक पड़ी रही.
           
दूसरे दिन इस वारदात की जानकारी नारपोली पुलिस को प्राप्त हुई.घटना स्थल से नारपोली पुलिस ने पीड़ित महिला को उपचार करवाने के लिए ठाणे स्थित कलवा अस्पताल भेज दिया तथा महिला द्वारा अपने ऊपर हुए अत्याचार की जानकारी देने के बाद पुलिस ने अत्याचार का मामला दर्ज कर लिया था।
       
भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें के निर्देशानुसार नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिदें के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मात्र कुछ ही घंटों के भीतर इस वारदात में शामिल माँटी कैलास वरटे (25) व विशाल कैलास वरटे (23) निवासी भिवंडी तथा कुमार डाकू राठोड (25) निवासी पूर्णा गांव व अनिल कुमार श्याम बिहारी गुप्ता (28) निवासी कैलाश नगर भिवंडी को गिरफ्तार कर लिया तथा अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है.नारपोली पुलिस पाँचों आरोपियों के खिलाफ भादंवि कलम 376 (ड), 341,324,323 प्रमाणे मामला दर्जकर आरोपी को भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया.जहां पर न्यायालय ने 8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट