
भिवंडी के शिवसेना तालुका प्रमुख विश्वास थले को पितृशोक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 02, 2020
- 648 views
भिवंडी।। शिवसेना तालुका प्रमुख विश्वास थले के पिता कालीराम हालोजी थले जी का आज रविवार को निधन हो गया है.अंतिम संस्कार का कार्यक्रम वेहेले गांव में किया गया.अंतिम संस्कार में भारी संख्या में शिवसैनिक तथा रिश्तेदार व मित्र मंडली उपस्थित थें अखिल भारतीय समाचार (हिंदी समाचार) परिवार स्वं.कालीराम हालोजी थले जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि पुण्य आत्मा को शांति मिलें।
रिपोर्टर