खाड़ीपुल तोड़ कर गिरा खाड़ी में कंटेनर

⚫ मछली मारने वाले मछुआरों ने ड्राइवर का बचायी जान

भिवंडी।।  मुंबई - नासिक हाइवे मार्ग के ठाणे स्थित खारेगांव ब्रिज को तोड़ते हुए सुबह लगभग 6:30 बजे एक आयशर कंपनी का कंटेनर खाड़ी में जा गिरा। जो कशेली स्थित खाड़ी ब्रिज के तरफ पानी में बहते जा रहा था. इस घटना को देख रहे मछली मारने वाले मछुआरों के सर्तककर्ता ने कंटेनर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है तथा प्राथमिक उपचार हेतु राबोडी स्थित परम हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया है। पुलिस विभाग से मिली सूचना के अनुसार कंटेनर चालक रमेश पंडित यादव नामक जो उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिला का मूल निवासी है.जिसको कशेली ब्रिज के पास से स्थानिको की मदद से बाहर निकाला गया है.तथा कंटेनर को खाड़ी के पुल में रस्सी से बांध कर बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट