दुःख में " एक हाथ मदद का " शिवक्रांती प्रतिष्ठान की पहल

भिवंडी।। समाज में खुशियाँ साझा करने के लिए कई लोग आगे आते हैं लेकिन दु:ख में भी लोगो को दु:ख साझा करना चाहिए.इस प्रकार का भावना रखते हुए शिवक्रांति प्रतिष्ठान सामाजिक संस्था के संस्थापक राजुभाऊ चौधरी ने एक नई प्रथा शुरू किया है जिसकी शुरुआत उन्होंने रविवार से किया है. इसके साथ आगे भी अपने परिचित, रिश्तेदार तथा दोस्तों के दुःख में शामिल होकर उन्हें आर्थिक व  भौतिक मदद करने ‌का संकल्प लिया है.भिवंडी तालुका के मराडे पाडा निवासी अपने रिश्तेदार के मृत्यु शोक में शामिल होकर दुःखी परिवार को आर्थिक व भौतिक मदद किया है.इस प्रथा की पहल पर सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।
         
गौरतलब को मराडे पाडा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अनंता मराडे के पिता दत्तात्रेय मराडे (70) का निधन 26 जुलाई को हो गया था.इस दुःख की घड़ी में राजू भाऊ ने उनके परिवार से संपर्क कर अनुमति मांगी कि इस सामाजिक उपक्रम की शुरूआत करना है। तथा सामाजिक प्रतिबद्धता के रूप में अनंत मरडे ने उन्हें अनुमति प्रदान किया. जिसके फलस्वरूप राजू भाऊ ने हिन्दू धर्म के अनुसार तेरहवीं तक "राहत निधि बाॅक्स" रखा जिसमें लोग अपने अपने स्वेच्छापूर्वक दान कर रहे है.
    
इस अवसर पर भाजपा जिला‌ युवा मोर्चा अध्यक्ष श्रीकांत गायकर, एडवोकेट भानुदास भोईर, पंडित हुलावले तथा बालकृष्ण जाधव, रवि वर्मा ,दिपक मानकर, आदित्य जाधव, शैलेश मांजरेकर, सचिन भोईर, पंडित गायकर, गणेश सोनवले ,हरेश मांजरेकर आदि सहयोगी मित्र मंडल उपस्थित थे।
                 
इस अवसर पर शिवक्रांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राजभाऊ चौधरी ने कहा कि हिन्दू धर्म ने अनुसार किसी व्यक्ति के निधन पर उनके रिश्तेदार, सगे संबंधियों तेरहवीं तक आना जाना लगा रहता है। इस दरम्यान परिचित व्यक्तियों द्वारा आर्थिक व भौतिक रूप से मदद किया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट