भिवंडी शहर में 20% पानी की कटौती

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका अपने परिसर में निवासियों के लिए मुंबई महानगर पालिका से 40 मिलियन लीटर, स्टेम जल आपूर्ति प्राधिकरण से 73 मिलियन लीटर  वराला तालाब 02 मिलियन लीटर कुल 115 लीटर पानी लेकर प्रतिदिन सप्लाई करती है.मुंबई शहर तथा आसपास क्षेत्रों में औसत से कम बारिश हुई है जिसके कारण वर्तमान में झीलों में बहुत कम पानी संचय हुआ है.मुंबई महानगर पालिका ने मौजूदा स्थिति जल भंडार की समीक्षा करने के बाद 20 प्रतिशत पानी की कटौती करने के लिए निर्णय लिया है.वर्तमान में 20 प्रतिशत पानी की कटौती भी बीएमसी के उपनगरीय विभाग अर्थात अन्य स्थानीय निकायों के लिए लागू किया गया है.बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा भिवंडी महानगर पालिका को दिये जा रहे पानी में 20 प्रतिशत की कटौती किया है जो 05 अगस्त से लागू होगा। 
       
भिवंडी शहर महानगर पालिका, जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता लक्ष्मण गायकवाड़ ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में बीएमसी द्वारा पानी की सप्लाई किया जाता है उन क्षेत्रों में पानी का दबाव कम यानी कम प्रेशर से आपूर्ति होगी.तथा पानी की मात्रा भी कम होगा.तथा अगले आदेश तक महानगर पालिका का सहयोग करने के लिए नागरिकों से आह्वान किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट